विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2014

स्प्रे छिड़कने वाले सांसद ने पेश किया था अभद्र व्यवहार रोकने के लिए विधेयक

स्प्रे छिड़कने वाले सांसद ने पेश किया था अभद्र व्यवहार रोकने के लिए विधेयक
नई दिल्ली:

कैसी विडंबना है कि लोकसभा में गुरुवार को काली मिर्च का स्प्रे छिड़कने वाले कांग्रेस से निष्कासित सांसद एल राजगोपाल एक बार संसद में अभद्र व्यवहार पर रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मंशा जता चुके हैं।

राजगोपाल ने सांसदों द्वारा सदन की कार्यवाही बाधित करने और ऐसा करने वालों को दंडित करने के प्रस्ताव के साथ 2009 में लोकसभा में एक गैर-सरकारी विधेयक सफलतापूर्वक पेश किया था।

आज लोकसभा में उस समय अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला जब पेशे से उद्योगपति और सांसद राजगोपाल ने आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध किया और तेलंगाना विधेयक को पेश किये जाने के दौरान काली मिर्च का स्प्रे सदन में छिड़क दिया।

विजयवाड़ा से दूसरी बार लोकसभा में कांग्रेस के सदस्य के तौर पर प्रतिनिधित्व करने वाले राजगोपाल ने 31 जुलाई, 2009 को विधेयक पेश किया था और लोकसभा ने इसे पेश करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था।

'संसद की कार्यवाही में अवरोध (सदस्यों को दैनिक भत्ता नहीं देने और सदस्यता समाप्ति) विधेयक, 2009' में प्रस्ताव था कि यदि कोई सदस्य या उनका कोई समूह एक ही सत्र में तीसरी बार सदन की कार्यवाही बाधित करता है तो सदन ऐसे सदस्य या समूह की सदस्यता मामले के अनुसार समाप्त करने का प्रस्ताव पारित कर सकता है।

हालांकि आज इन्हीं सांसद महोदय ने आसन के समीप आकर जो किया वह संसद के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य के तौर पर अंकित हो गया। काली मिर्च का स्प्रे छिड़कने की सांसद की करतूत के चलते चार सांसदों को अस्पताल तक ले जाना पड़ गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सांसद एल राजगोपाल, अभद्र व्यवहार रोकथाम बिल, संसद में पैपर स्प्रे, MP L RajaGo, Private Members Bill, Behavior In Parliament, संसद में व्यवहार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com