बांटने की राजनीति अपनाने वाले योगी नहीं हो सकते : सिसोदिया

बांटने की राजनीति अपनाने वाले योगी नहीं हो सकते : सिसोदिया

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मोदी सरकार पर मनीष सिसोदिया ने साधा निशाना।
  • सिसोदिया ने एक के बाद एक 9 ट्वीट किए।
  • देश में विभाजनकारी राजनीति करने वालों का उड़ाया मजाक।
नई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बांटने की राजनीति में यकीन रखने वाले कभी योगी नहीं हो सकते। आम आदमी पार्टी (आप) नेता सिसोदिया ने ट्वीट की एक झड़ी लगाते हुए कहा कि 'योग को मिली वैश्विक पहचान गौरव की बात है, लेकिन योग का मतलब सड़क या पार्क में इकट्ठा होकर पीटी-एक्सर्साइज करना नहीं है।'

सिसोदिया ने कहा, "योग का मतलब तोड़ना नहीं जोड़ना है। हिंदू व मुस्लिमों और अलग-अलग जातियों को बांटने की कोशिश करने वाले कभी योगी नहीं हो सकते।"


सिसोदिया ने देश में विभाजनकारी राजनीति अपनाने वालों का मजाक उड़ाया।
उन्होंने कहा, "हमें योग पर नाज करने का अधिकार तब होगा, जब हम देश को तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना शुरू करेंगे।"
उप मुख्यमंत्री ने कहा, "आज देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटा जा रहा है।"
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com