सिसोदिया ने कहा, "योग का मतलब तोड़ना नहीं जोड़ना है। हिंदू व मुस्लिमों और अलग-अलग जातियों को बांटने की कोशिश करने वाले कभी योगी नहीं हो सकते।"
#YogaDay योग दिवस पर सभी को शुभकामनाएं. योग की अंतराष्ट्रीय प्रतिष्ठा हम सबके लिए गर्व का विषय है. लेकिन....(1/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
लेकिन ध्यान रहे कि योग सिर्फ सड़क या पार्क में बैठकर की जाने वाली PT exercise नहीं है, ये योग है. और...(2/9)#YogaDay
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
सिसोदिया ने देश में विभाजनकारी राजनीति अपनाने वालों का मजाक उड़ाया।
योग का मतलब जोड़ना होता है, तोड़ना नहीं. देश को हिन्दू मुसलमान में, अलग जातियों में तोड़ने की कोशिश करने वाले लोग, योगी नहीं हो सकते. (3/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
आज जिस पंजाब के लोगों के बीच आप योग कर रहे हैं उसी पंजाब को नशे ने तोड़कर रख दिया है, और ये कौन कर रहा है, आप सबको जानते हैं। (7/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
उन्होंने कहा, "हमें योग पर नाज करने का अधिकार तब होगा, जब हम देश को तोड़ना नहीं बल्कि जोड़ना शुरू करेंगे।"
योग पर गर्व करने का अधिकार हमें तभी होगा जब हम देश को जोड़ने वाले बने, तोड़ने वाले नहीं।आज देश धर्म, जाति के नाम पर तोड़ा जा रहा है (5/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
प्रधानमंत्री जी को भी योग दिवस पर बधाई। उनके प्रयास से भी योग को ख्याति मिली है पर राज्यों में चुनी हुई सरकारों को तोड़ने में कैसा योग? 6/9
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
उप मुख्यमंत्री ने कहा, "आज देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटा जा रहा है।"
आज जिस पंजाब के लोगों के बीच आप योग कर रहे हैं उसी पंजाब को नशे ने तोड़कर रख दिया है, और ये कौन कर रहा है, आप सबको जानते हैं। (7/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
पंजाब सरकार में आपके साथी नशे का कारोबार चलाकर समाज की कमर तोड़ रहे है, वहीं आप योग की बात कर रहे हैं, ऐसे योग का क्या फायदा!(8/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
योग करना और योग की बात करना अच्छी बात है, लेकिन एक तरफ योग दूसरी तरफ तोडंने की राजनीति! यह दोहरापन छोड़िए। ऐसा योग दिखावा माना जाएगा(9/9)
— Manish Sisodia (@msisodia) June 21, 2016
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं