विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर चल रही ऑटो-टैक्सी की हड़ताल से नोएडा में लोग परेशान

दिल्ली-एनसीआर ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया, “कोई भी ऑटो नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकता है. उसी प्रकार से किसी भी ऑटो को दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.” 

CNG की बढ़ती कीमतों को लेकर चल रही ऑटो-टैक्सी की हड़ताल से नोएडा में लोग परेशान
हड़ताल के दौरान नोएडा से दिल्ली में तथा दिल्ली से नोएडा में टैक्सी व ऑटो का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहा
नोएडा:

सीएनजी की बढ़ती कीमत कम करने व किराये में इज़ाफे समेत विभिन्न मांगों को लेकर आज दिल्ली एनसीआर ऑटो टैक्सी संगठन द्वारा आहूत हड़ताल का असर उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी देखने को मिला. हड़ताल के दौरान नोएडा से दिल्ली में तथा दिल्ली से नोएडा में टैक्सी व ऑटो का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहा. संगठन के लोग राज्य की सीमा पर खड़े हैं तथा दोनों तरफ के वाहनों को वापस लौटा दे रहे हैं.

हड़ताल के चलते स्कूली बच्चों तथा दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 12 के निवासी पंकज जोशी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में दफ्तर जाने के लिए ऐप से कैब बुक की थी लेकिन, कुछ देर बाद बुकिंग कैंसल हो गयी. कई लोगों ने कैब बुक करने पर अधिक किराया दिखने की शिकायत की है.

दिल्ली-एनसीआर ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया, “कोई भी ऑटो नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकता है. उसी प्रकार से किसी भी ऑटो को दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.” 

यह भी पढ़ें:
Fuel Price Hike: दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों की हड़ताल शुरू
दिल्ली : ऑटो-कैब ड्राइवरों ने CNG पर सब्सिडी की मांग की, ऐसा न होने पर दी बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी
भारत बंद का दूसरा दिन : केरल में 'काम नहीं तो वेतन नहीं' के निर्देश के बाद भी ऑफिस नहीं पहुंचे कर्मचारी

ऑटो-कैब ड्राइवरों ने CNG पर सब्सिडी की मांग की, ऐसा न होने पर दी बेमुद्दत हड़ताल की चेतावनी | पढ़ें

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com