नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन में भाजपा के पहली बार सरकार बनाने के दहलीज पर खड़े होने के बीच, आरएसएस मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’ ने कहा कि यह ‘ऐहतिहासिक अवसर’ है, जो राज्य को राष्ट्र की मुख्यधारा में आने में मदद करेगा।
मुखपत्र ने हालांकि स्वीकार किया कि सरकार चलाना तनी हुई रस्सी पर चलने जैसा है।
आरएसएस मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया, यह सरकार चलाना खासकर पीडीपी के लिए, तनी हुई रस्सी पर चलने जैसा है, अगर जम्मू-कश्मीर की जनता के हित ध्यान में रखे गए तो यह ऐहतिहासिक अवसर होगा। इसमें कहा गया, भाजपा और पीडीपी के बीच इस समन्वय का सबसे महत्वपूर्ण निष्कर्ष यह है कि जम्मू-कश्मीर राज्य राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हो रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं