NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, PM पद का दावा वहीं कर सकता है जो...

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि 2019 के चुनाव में अधिकतम सीटें जीतने वाली पार्टी ही प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगी.

NCP प्रमुख शरद पवार का बड़ा बयान, PM पद का दावा वहीं कर सकता है जो...

एनसीपी प्रमुख शरद पवार.

खास बातें

  • शरद पवार बोले- ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी ही पीएम पद के लिए दावा करेग
  • राहुल के प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले बयान पर भी पवार ने 'खुशी' जाहिर की
  • राहुल ने ब्रिटेन में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पीएम बनने का सपना नहीं
मुंबई:

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि 2019 के चुनाव में अधिकतम सीटें जीतने वाली पार्टी ही प्रधानमंत्री पद के लिए दावा करेगी. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी 'खुशी' जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं. पवार (78) ने कहा, 'चुनाव होने दीजिए, इन लोगों (भाजपा) को सत्ता से बेदखल होने दीजिए. हम एकसाथ बैठेंगे. अधिक सीट जीतने वाली पार्टी प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकती है.'

यह भी पढ़ें : क्या राहुल गांधी खुद को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं, यह मिला जवाब...
 
उन्होंने मुंबई में पार्टी की बैठक में कहा, 'मैं इस बात से खुश हूं कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) ने भी कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.' गौरतलब है कि गांधी ने ब्रिटेन में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते हैं. राहुल गांधी ने कहा था, 'मैं इस तरह (प्रधानमंत्री बनने) के सपने नहीं देखता. मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं और यह बदलाव मेरे अंदर 2014 के बाद आया. मुझे महसूस हुआ कि जिस तरह की घटनाएं देश में हो रही है, उससे भारत और भारतीयता को खतरा है. मुझे इससे देश की रक्षा करनी है.'

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 2019 चुनाव में PM पद को लेकर बड़ा बयान, विपक्ष को भी दी सलाह... 

मुंबई में आयोजित बैठक में पवार ने राकांपा नेताओं को याद दिलाया कि 2004 के आम चुनाव के बाद गठित संयुक्त प्रगतिशील ग‍ठबंधन ने तत्कालीन राजग सरकार को सत्ता से बेदखल किया था. उन्होंने कहा कि वह हर राज्य में जाकर ऐसे क्षेत्रीय दलों को उनके साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे जो अभी भाजपा के साथ नहीं हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश हैं. हर राज्य की स्थिति अलग है. इसलिए हमें हर राज्य में मजबूत लोगों को अपने साथ लेना होगा.'

VIDEO : क्या ढलान पर है बीजेपी? 


पवार से पूछा गया कि क्या मनसे भाजपा-विरोधी गठबंधन का हिस्सा होगी तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब तक चर्चा नहीं की गई है. राकांपा प्रमुख ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कल से उनसे मुलाकात की और ईवीएम के कथित दुरुपयोग को लेकर अपनी राय रखी. इसी बीच कांग्रेस नेता संजय खोड़के औपचारिक तौर पर राकांपा में शामिल हो गए. हालांकि 2014 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए राकांपा से निष्कासित कर दिया गया था.

(इनपुट: भाषा)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com