हेमा मालिनी की फाईल फोटो
मथुरा:
फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने सोंख कस्बे में सोमवार को उत्तर प्रदेश के पहले वाटर एटीएम की शुरुआत की।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में पानी के संकट को दूर करने के लिए और अधिक कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बंद होने चाहिए और समाज को नई चुनौतियों के खिलाफ उठ खड़ा होना चाहिए।
कस्बा पंचायत के कार्यकारी अधिकारी राम आसरे कमल ने कहा, 'वाटर एटीएम एक रिवर्स ऑस्मोसिस संयंत्र से जुड़ा है, जो दो रुपये में 20 लीटर पानी प्रदान करता है। हालांकि बच्चों को पानी मुफ्त में मिलेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं