विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन कर जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने तथा अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प पेश किया. गृह मंत्री की ओर से पेश संकल्प में कहा गया है, ‘भारत के राष्ट्रपति ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत इस सदन में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 विचार के लिये भेजा है.' इसमें कहा गया है कि 19 दिसंबर 2018 को राष्ट्रपति की अधिघोषणा के बाद जम्मू कश्मीर राज्य विधायिका की शक्ति इस सदन को है. यह सदन जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 को विचार के लिये स्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि हम दो केंद्रशासित प्रदेश बना रहे हैं जिसमें जम्मू कश्मीर केंद्र शासित क्षेत्र में अपनी विधायिका होगी जबकि लद्दाख बिना विधायी वाला केंद्रशासित क्षेत्र होगा. गृह मंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे.' कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू ने संकल्प पेश किये जाने का विरोध किया. बालू ने कहा कि 'यह अघोषित आपातकाल है.' शाह ने सदन में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 और जम्मू कश्मीर आरक्षण दूसरा संशोधन विधेयक 2019 भी पेश किये. इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी.

LIVE Updates from Jammu and Kashmir and Lok Sabha, where the resolution to revoke Article 370

गृह मंत्री ने कहा कि धारा 370 ने इस देश और दुनिया के मन में एक शंका पैदा कर दी थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है या नहीं? अमित शाह ने कहा विरोधी पार्टी के कुछ लोग भी चाहते हैं कि कश्मीर से धारा 370 हटे.
लोकसभा में कश्मीर पर बहस का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा यह बोलता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा कि क्यों कहना पड़ा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है? क्या कभी हम यह पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है? अमित शाह ने कहा कि धारा 370 कश्मीर और भारत को एक दूसरे से नहीं जोड़ती.
गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि धारा 370 ने इस देश और दुनिया के मन में एक शंका पैदा कर दी थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है या नहीं?  
लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग आतंकवाद की पैरवी करते हैं उन्हें धारा 370 हटाने से परेशानी है.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर से हटा दिया गया है, लेकिन क्या मैं हिमाचल प्रदेश में खेत खरीद सकता हूं? ओवैसी ने कहा, 'मैं इस बिल का विरोध करता हूं. हां यह सही है कि बीजेपी ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है. लेकिन आपको अपने संवैधानिक कर्तव्यों के साथ रहना होता है. आपने अपने संवैधानिक वादों को तोड़ा है'.  
लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम भी देश के साथ हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश के लिए फैसला लिया गया है, वहां खुशी है या नहीं? कश्मीर में हमने भी खोया है. मैं जिस स्कूल से पढ़ा वहां से कई शहीद हुए हैं.
1952 से लेकर जब जब नये राज्य बनाये गये हैं या किसी राज्य की सीमाओं को बदला गया है तो बिना विधानसभा के विचार-विमर्श के नहीं बदला गया है: मनीष तिवारी
कश्मीर पर सरकार के संकल्प का विरोध करते हुए कांग्रेस के सदस्य मनीष तिवारी ने लोकसभा में कहा कि संसद में आज जो हो रहा है, यह संवैधानिक त्रासदी है.

जम्मू कश्मीर अगर आज भारत का अभिन्न अंग है तो वह पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से है :मनीष तिवारी.
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने धारा 370 हटाने का किया समर्थन.
विधानसभा से विचार के बिना बदलाव नहीं किया जा सकता- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
इतिहास को समझने की जरूरत- कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
जम्मू कश्मीर पर संसद में कानून बनाने और संकल्प पेश करने से हमें कोई रोक नहीं सकता: गृह मंत्री लोकसभा में
जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे लेकर कोई कानूनी विवाद नहीं है. भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के संविधान में इसे स्पष्ट किया गया है- अमित शाह
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है. कश्मीर की सीमा में पीओके भी आता है. जान दे देंगे इसके लिए.
लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह: मैं सदन में जब-जब जम्मू और कश्मीर राज्य बोलता हूं तब तब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अकसाई चीन दोनों इसका हिस्सा हैं. ये बात है.
बिल पेश होते ही लोकसभा में हंगामा. 
कश्मीर के लिए जान दे देंगे.- गृह मंत्री अमित शाह
जम्मू-कश्मीर की कोई खबर नहीं मिल रही- कांग्रेस
रातों रात नियमों की अनदेखी- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पेश किया.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को हटाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों को विभाजित करने से संबंधित संकल्प और विधेयक 11 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में पेश करेंगे.
जम्मू और कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति है. यह घटना मुक्त रहा है, कोई आंदोलन नहीं हुआ.- सरकारी सूत्र

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com