यह ख़बर 28 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी

जम्मू:

पाकिस्तान सेना के जवानों ने सोमवार को जम्मू के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बीमर घली इलाके में गोली बारी की और फिर से युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन किया।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट मनीश मेहता ने बताया, पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पास हमारे बीमर घली ठिकाने पर सोमवार सुबह अकारण गोलीबार की।

मेहता ने कहा, गोलीबारी सुबह 5.15 बजे शुरू हुई। उनके (पाकिस्तान सेना) के जवानों ने छोटे और स्वचालित हथियारों से हमारे ठिकानों पर हमला किया। हमने भी समान क्षमता वाले हथियारों से उनको जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा, क्षेत्र में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। हमारी तरफ से कोई हताहत नहीं हुआ है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले सप्ताह 25 अप्रैल को भी इसी क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने दोनों पक्षों के बीच तनाव मिटाने और दोनों ओर से युद्ध विराम संधि का उल्लंघन रोकने के लिए स्थानीय सेना कमांडरों के समक्ष बैठक का प्रस्ताव रखा था।