विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2016

पाकिस्तान उच्चायोग बना आईएसआई का गढ़, उपयुक्त कार्रवाई करेगी सरकार : बीजेपी

पाकिस्तान उच्चायोग बना आईएसआई का गढ़, उपयुक्त कार्रवाई करेगी सरकार : बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान उच्चायोग को आईएसआई का गढ़ बताते हुए बीजेपी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है और इस पर उपयुक्त कार्रवाई करेगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'वास्तविकता यह है कि पाक उच्चायोग आईएसआई का गढ़ बन चुका है. यह सभी नियमों और कानूनों को तोड़ रहा है. इसका कार्य अब राजनयिक संबंध नहीं रह गया है. यह यहां से वहां (पाकिस्तान) सूचनाओं की तस्करी का केंद्र बन गया है.' उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी और उपयुक्त कदम उठाएगी.

शर्मा ने संवाददाताओं से बातचीत में बांग्लादेश में हिन्दुओं और मंदिरों पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मुद्दे को पड़ोसी देश के समक्ष उठाएगी. वहां हिन्दुओं और उनके धार्मिक स्थलों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए और उन्हें सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान उच्चायोग, आईएसआई, बीजेपी, श्रीकांत शर्मा, Pakistan High Commission, ISI, BJP, Shrikant Sharma