नई दिल्ली:
गुजरात के पास भारत की समुद्री सीमा में घुसपैठ करने वाली पाकिस्तानी बोट में बैठे लोगों के खुद के उड़ाने के मामले पर अब विवाद शुरू हो गया है।
इस ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जिस बोट का पीछा किया गया उसमें आतंकी नहीं बल्कि तस्कर थे। जबकि सरकार का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसियों ने इसका संदेश इंटरसेप्ट किया था।
कांग्रेस ने ये आरोप भी लगाया कि अपनी साख बनाने के लिए मीडिया को ये बता दिया गया कि बड़ी वारदात होने से बच गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं