विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

पद्म सम्मान 2017 : शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, विराट कोहली, कैलाश खेर समेत 89 हस्तियां होंगी सम्मानित

पद्म सम्मान 2017 : शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, विराट कोहली, कैलाश खेर समेत 89 हस्तियां होंगी सम्मानित
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पद्म विभूषण सम्मान दिया जाएगा
नई दिल्ली: देश के दिग्गज राजनेताओं में शुमार किए जाने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख तथा पूर्व क्रिकेट प्रशासक शरद पवार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा (मरणोपरांत), लोकसभा के पूर्व स्पीकर पीए संगमा (मरणोपरांत), गायक येशुदास, विज्ञानी उडिपि रामचंद्र राव तथा आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मविभूषण से नवाज़ा गया है.

भारत के 68वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए गए सम्मानों में इन सात हस्तियों को पद्मविभूषण से नवाज़े जाने के अतिरिक्त दिवंगत पत्रकार चो रामास्वामी, शास्त्रीय संगीतकार विश्वमोहन भट्ट तथा थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिन्धौर्न सहित सात ही हस्तियों को देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से नवाज़ा गया है. साहित्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रोफेसर देवीप्रसाद द्विवेदी, चिकित्सा के क्षेत्र में तेहेम्तोन उडवाड़िया, आध्यात्म के क्षेत्र में रत्नसुंदर महाराज तथा योगगुरु स्वामी निरंजन नंदा सरस्वती को भी पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है.

इनके अतिरिक्त देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्मश्री भी 75 लोगों को दिया गया है, जिनमें खेल जगत से भारतीय क्रिकेट तथा हॉकी टीमों के कप्तान क्रमशः विराट कोहली व पी. श्रीजेश, ओलिम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं पहलवान साक्षी मलिक, जिनास्ट दीपा कर्मकार, पैरा-एथलीट दीपा मलिक, डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा भी शामिल हैं.

खिलाड़ियों के अलावा पद्मश्री से सम्मानित किए गए लोगों की सूची में पत्रकार भावना सोमैया, उपन्यासकार नरेंद्र कोहली, पूर्व राजनयिक कंवल सिब्बल, पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल, पार्श्वगायक कैलाश खेर तथा अभिनेता साधु मेहर भी शामिल हैं.

इस वर्ष पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किए गए कुल 89 लोगों में से 19 महिलाएं हैं, पांच हस्तियां 'विदेशी', 'अप्रवासी भारतीय' तथा 'भारतीय मूल' वर्गों से हैं, तथा छह हस्तियों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पद्म सम्मान 2017, पद्म अवॉर्ड 2017, शरद पवार, मुरली मनोहर जोशी, विराट कोहली, साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार, पद्म विभूषण, पद्म भूषण, Padma Awards 2017, Sharad Pawar, MM Joshi, Virat Kohli, Sakshi Malik, Dipa Karmakar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com