
असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार से सवाल किया है कि हमले की आशंका के बावजूद अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में चूक कैसे हुई.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा- भाजपा के सत्ता में आने के बाद अमरनाथ यात्रियों पर दूसरी बार हमला हुआ
कश्मीर घाटी में 2008 जैसे हालात पैदा करना चाहता है सलाहुद्दीन
कहा- यही समय है, जब केंद्र में भाजपा अपनी दिशा में सुधार करे
हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह हमले की कड़ी भर्त्सना करते हैं, क्योंकि जान लेने का किसी को अधिकार नहीं है. ओवैसी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर दूसरी बार हमला हुआ है. उन्होंने मांग की कि सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि हमले की आशंका की खुफिया सूचना के बावजूद वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में क्यों नाकाम रही. इससे जुड़ी खबर मीडिया में भी 26 जून को आई थी.
लोकसभा सदस्य ने कहा, "केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तारूढ़ है और जम्मू एवं कश्मीर में भी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ उसकी गठबंधन सरकार है. सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह लोगों को बताए कि वह क्यों नाकाम रही." उन्होंने कश्मीर के आतंकवादी सैयद सलाहुद्दीन द्वारा 'द टेलीग्राफ' को दिए गए उस साक्षात्कार की ओर इशारा किया, जिसमें उसने इस तरह के हमले के संकेत दिए थे.
ओवैसी ने कहा, "यही समय है, जब केंद्र में भाजपा अपनी दिशा में सुधार करे." उन्होंने आरोप लगाया कि लश्कर-ए-तैयबा तथा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर सलाहुद्दीन कश्मीर घाटी में 2008 जैसे हालात पैदा करना चाहता है.
निर्दोष श्रद्धालुओं की मौत पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास करने वाले लोगों की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें लश्कर और आईएसआई को समस्याएं खड़ी करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि चीन सिक्किम सीमा पर क्या कर रहा है.
लश्कर के साथ संपर्क पर उत्तर प्रदेश के संदीप कुमार की गिरफ्तारी की ओर इशारा करते हुए सांसद ने कहा कि इसने एक अहम सवाल खड़ा किया है. उन्होंने अमरनाथ यात्रा को हज यात्रियों के साथ जोड़ने के लिए शिवसेना की आलोचना की. ओवैसी ने कहा कि अगर शिवसेना आतंकवादी हमले को लेकर गुस्से में है तो उसे अपना गुस्सा सरकार पर उतारना चाहिए.
( इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं