विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2013

छपरा : नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर बनाई बड़ी कब्रगाह

छपरा : नाराज अभिभावकों ने स्कूल के बाहर बनाई बड़ी कब्रगाह
छपरा: हम इस स्कूल को अब चलने नहीं देंगे... यह कहना है राजकेश्वर महतो का। एनडीटीवी से बातचीत में महतो ने कहा कि इस स्कूल में मेरे नाति और नातिन की हत्या हुई है।

गौरतलब है कि बिहार के छपरा में के एक स्कूल में मिडडे मील परियोजना में खाना खाने के बाद बीमार पड़े बच्चों में अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है।

आज इस स्कूल की सीमा से सटे एक खेल मैदान में बच्चों को दफानाने के लिए एक बड़ कब्र खोदी गई। बुधवार को करीब छह परिवारों ने अपने घर के मृत बच्चों को दफनाया था। बताया जा रहा है कि इस स्कूल के सटे मैदान में लोगों ने अपने बच्चों के शवों को नाराजगी स्वरूप दफनाया था।

घटना के संबंध में राज्य सरकार का कहना है कि खाने में जहर जानबूझकर भी मिलाया गया हो सकता है।

बता दें कि स्कूल की प्रिंसिपल ने अपने ही पति की दुकान से स्कूल के लिए उपयोग लाए जाने वाले खाने के सामान का इंतजाम कर रखा था। घटना के बाद से ही दोनों फरार बताए जा रहे हैं।

इस घटना में बीमार पड़े अन्य 25 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, छपरा, विशाक्त भोजन, मिड-डे मील योजना, Bihar, Chhapra, Food Poisoning, Mid-day Meal