दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने ट्रेवल और एयरलाइन्स के कारोबार में निवेश करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये शख्स कई लोगों से करोड़ो की ठगी कर चुका है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तरुण त्रिखा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.आर्थिक अपराध शाखा के जॉइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा के मुताबिक तरुण ने दिल्ली के करोलबाग इलाके में वी2 इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी खोली और हॉलिडे पैकेज,ट्रेवल कारोबार और एयरलाइन्स के कारोबार में निवेश कराने के नाम पर कई लोगों से करोड़ो रूपये ठग लिए.
आरोपी ने लोगों को झांसा दिया कि अगर वो पैसा लगाएंगे तो 3 साल में पैसा डबल हो जाएगा,इसी झांसे में आकर लोगों ने अपनी कमाई इन स्कीम में लगा दी लेकिन बाद में तरुण त्रिखा गायब हो गया. तरुण के खिलाफ कई राज्यों में ठगी के 7 अलग अलग केस दर्ज हैं. यहां तक कि सीबीआई ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. ठगी के ये मामले 2009 से शुरू हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं