प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका : रिपोर्ट

प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका : रिपोर्ट

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में दी जानकारी
  • कैंसर पंजीयन पर समन्वित रिपोर्ट में खुलासा
  • प्रत्येक 9 महिलाओं में से एक को कैंसर की आशंका
नई दिल्ली:

सरकार ने आज कहा कि प्रत्येक आठ पुरुषों में से एक तथा प्रत्येक नौ महिलाओं में से एक को उसके जीवनकाल में कैंसर विकसित होने की आशंका रहती है.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आबादी आधारित कैंसर पंजीयन : 2012-14 तथा अस्पताल आधारित कैंसर पंजीयन पर समन्वित रिपोर्ट 2012-12 मई 2016 में जारी की थी.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केन्द्र (आईसीएमआर) के राष्ट्रीय कैंसर पंजीयन कार्यक्रम के तहत आठ पुरुषों में से एक को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है. मंत्री ने कहा कि इसी तरह नौ मे से एक महिला को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com