विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका : रिपोर्ट

प्रत्येक आठ में से एक व्यक्ति को कैंसर होने की आशंका : रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
  • स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में दी जानकारी
  • कैंसर पंजीयन पर समन्वित रिपोर्ट में खुलासा
  • प्रत्येक 9 महिलाओं में से एक को कैंसर की आशंका
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि प्रत्येक आठ पुरुषों में से एक तथा प्रत्येक नौ महिलाओं में से एक को उसके जीवनकाल में कैंसर विकसित होने की आशंका रहती है.

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आबादी आधारित कैंसर पंजीयन : 2012-14 तथा अस्पताल आधारित कैंसर पंजीयन पर समन्वित रिपोर्ट 2012-12 मई 2016 में जारी की थी.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रोग सूचना एवं अनुसंधान केन्द्र (आईसीएमआर) के राष्ट्रीय कैंसर पंजीयन कार्यक्रम के तहत आठ पुरुषों में से एक को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है. मंत्री ने कहा कि इसी तरह नौ मे से एक महिला को उसके जीवनकाल (0 से 74 वर्ष की आयु) में कैंसर होने की आशंका रहती है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैंसर, प्रत्येक आठ में से एक को आशंका, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, Cancer, One Of Every Eight People Suspected, Anupriya Patel, Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com