बीजेपी नेतृत्व से सूची मिलने पर कर्नाटक में आज ही नए मंत्रियों का हो सकता है शपथ ग्रहण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि जेपी नड्डा कर्नाटक में मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए बुधवार को भेजेंगे अंतिम सूची

बीजेपी नेतृत्व से सूची मिलने पर कर्नाटक में आज ही नए मंत्रियों का हो सकता है शपथ ग्रहण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो).

नई दिल्ली:

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का केंद्रीय नेतृत्व राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाने वाले नए मंत्रियों की सूची बुधवार की सुबह भेजेगा क्योंकि कुछ मुद्दे सुलझने बाकी रह गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें सुबह सूची मिल जाती है तो शपथग्रहण बुधवार को ही या किसी अन्य शुभ दिन होगा. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद विस्तार कई चरणों में किया जाएगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पहले चरण में कितने नए मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल किए जाएंगे.

बोम्मई ने मंगलवार को संसद में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच दो दिन में यह दूसरी मुलाकात थी. समझा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्य मंत्रिपरिषद के बहुप्रतीक्षित विस्तार को अंतिम रूप दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर संसद में गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.

इन बैठकों के बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस मुद्दे पर और कोई बैठक नहीं होगी. मैं सुबह बेंगलुरु लौट रहा हूं. मुझे फोन पर अंतिम सूची मिल जाएगी.'' उन्होंने कहा कि नड्डा के साथ विस्तृत चर्चा हुई और क्षेत्रीय एवं सामाजिक पहलुओं से मसौदा सूची पर चर्चा हुई.

बोम्मई ने कहा, ‘‘नड्डा जी को जो सूचना मिली है, उस पर उन्होंने स्पष्टीकरण मांगा. मैंने सभी पर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि वह कल सुबह तक अंतिम सूची दे देंगे.'' उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख से हरी झंडी मिल जाने के बाद सूची बुधवार को राजभवन भेजी जाएगी. सूची को अंतिम रूप देने में देरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘तीन-चार मुद्दे तय किए जाने हैं जैसे अंतिम सूची में कुछ और को समायोजित किया जाए या नहीं, उपमुख्यमंत्री रखे जाएं या नहीं.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि उप मुख्यमंत्री पर दो राय हैं लेकिन अंतिम फैसला केंद्रीय नेता करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से चर्चा करेगा.''

इससे पहले दिन में बोम्मई ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से शिष्टाचार भेंट की. उन्होंने भाजपा की कर्नाटक इकाई के प्रभारी अरुण सिंह से भी मुलाकात की. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में राज्य की रेल परियोजनाओं पर भी चर्चा की. बैठक में राज्य के सांसद मौजूद रहे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बोम्मई ने 26 जुलाई को बी एस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद 28 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. फिलहाल वह सरकार में अकेले कैबिनेट मंत्री हैं.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)