विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2011

मेरे पिता स्वराज से अच्छा नाचते हैं : उमर

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सुषमा स्वराज को आड़े हाथों लिया। स्वराज ने राजघाट पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नृत्य किया था। उमर ने ट्वीटर पर ट्वीट किया कि उनके पिता स्वराज से बेहतर नर्तक हैं। उमर ने मंगलवार को अपराह्न् 3.25 बजे ट्वीट किया, "सुषमा स्वराज का नृत्य करते हुए वीडियो देखने के बाद मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मेरे पिता सुषमा स्वराज से बेहतर नर्तक हैं।" ज्ञात हो कि जम्मू एवं कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके फारुख अब्दुल्ला को हाल में एक कश्मीरी लोकगीत पर नृत्य करते हुए देखा गया था। एक मिनट का यह वीडियो इतना हिट हुआ था कि फेसबुक साइट पर तमाम दर्शकों ने इसे देखा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पर रविवार को 24 घंटे के सत्याग्रह के दौरान ठुमके लगाए थे। सुषमा के इस नृत्य ने विवाद को जन्म दे दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि स्वराज ने इस कृत्य के जरिए उस स्थल को अपवित्र कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वराज, उमर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com