'बिग बॉस सीजन 15' खत्म हो चुका है और अब सारे कंटेस्टेंट्स घर से बाहर आकर जोरदार पार्टी कर रहे हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अब कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अब इस समय पार्टी हो रही हो और अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का गाना 'ऊ अंतावा' न बजे ऐसा तो हो ही नहीं सकता. सोशल मीडिया हो या फिर पार्ट इस समय हर जगह 'पुष्पा' का फीवर चढ़ा हुआ है. शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट की पार्टी में भी इस गाने पर जमकर धमाल मचाया गया. इस सॉन्ग पर Umar Riaz और Rashami Desai ने जबरदस्त डांस किया. दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मगर डांस में एक ऐसा ट्विस्ट भी है जिसे देख कर फैंस हंस हंस कर लोटपोट हो रहे हैं.
बिग बॉस में अपनी अलग पहचान बना चुके कंटेस्टेंट Umar Riaz ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ये जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उमर रियाज और Rashami Desai फिल्म 'पुष्पा' के सॉन्ग ऊ अंटावा' पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में ट्विस्ट ये है कि सिर्फ रश्मि और उमर ही नहीं बल्कि राजीव अदातिया और नेहा भसीन ने भी इस गाने में अपने डांस का तड़का लगा रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उमर ने एक जबरदस्त कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा कि, 'कोई भी डांस कर सकता है'.
सोशल मीडिया पर ये जबरदस्त मस्ती भरा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन पर राजीव अदातिया ने 'हा हा हा हा लिखते हुए हंसते हुए की इमोजी पोस्ट किया वहीं नेहा भसीन ने कमेंट सेक्शन पर लिखा, 'मैडनेस, फाइनली मेरा फोन चार्ज हो गया है'. इसके अलावा इंटरनेट पर छाए हुए इस वीडियो को फैंस भी बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'इंटरनेट पर देखे जाने वाला सबसे शानदार वीडियो' तो वहीं दूसरे फैन ने पूछा कि तेजू और करण नहीं आए क्या पार्टी में.
Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं