प्रतीकात्मक तस्वीर
केंद्रपाड़ा (ओड़िशा):
मगरमच्छ से लड़ने का अनुकरणीय साहस दिखाते हुए 37 साल एक महिला मौत के मुंह से बचकर निकल आई। मामला राजकनिका पुलिस थाने की सीमा के अंदर आने वाले सिंगिरी गांव का है।
सावित्री समल एक गृहणी हैं और उनका इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के बिस्तर पर भयंकर हादसे को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे घर के पास बह रही नदी में बर्तन धोते वक्त उसपर एक विशाल मगरमच्छ ने हमला कर दिया था।
समल ने बताया, 'नदी जिसके पास मैं बर्तन धो रही थी वहां कभी मगरमच्छ नहीं आते। किसी ने भी पहले कभी वहां कोई मगरमच्छ नहीं देखा। मगरमच्छ ने मुझ पर अचानक से हमला कर दिया जिसके चलते मुझे समझ ही नहीं आया की मैं क्या करूं। एल्युमिनियम का पतीला और खाने बनाने वाली कलछी जिन्हें मैं धोने के लिए लाई थी, उन्हीं की मदद से मैं बच पाई। वहां से बचना एक चमत्कार था। मगरमच्छ ने मुझपर झपट्टा मारा और मुझे पानी में खींचने लगा। मैं पूरी तरह पानी के अंदर जाने ही वाली थी की मैंने बर्तनों से मगरमच्छ के सर और आंख पर वार किया जिसके बाद मगरमच्छ ने मुझे धीरे-धीरे छोड़ दिया।'
राज नगर मैंग्रोव वन प्रभाग के मंडल वन अधिकारी बिमल प्रसन्ना आचार्य ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई महिला के इलाज का सारा खर्च उठाएगा। इसके अलावा संशोधित नियमों के तहत महिला के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा।
सावित्री समल एक गृहणी हैं और उनका इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के बिस्तर पर भयंकर हादसे को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे घर के पास बह रही नदी में बर्तन धोते वक्त उसपर एक विशाल मगरमच्छ ने हमला कर दिया था।
समल ने बताया, 'नदी जिसके पास मैं बर्तन धो रही थी वहां कभी मगरमच्छ नहीं आते। किसी ने भी पहले कभी वहां कोई मगरमच्छ नहीं देखा। मगरमच्छ ने मुझ पर अचानक से हमला कर दिया जिसके चलते मुझे समझ ही नहीं आया की मैं क्या करूं। एल्युमिनियम का पतीला और खाने बनाने वाली कलछी जिन्हें मैं धोने के लिए लाई थी, उन्हीं की मदद से मैं बच पाई। वहां से बचना एक चमत्कार था। मगरमच्छ ने मुझपर झपट्टा मारा और मुझे पानी में खींचने लगा। मैं पूरी तरह पानी के अंदर जाने ही वाली थी की मैंने बर्तनों से मगरमच्छ के सर और आंख पर वार किया जिसके बाद मगरमच्छ ने मुझे धीरे-धीरे छोड़ दिया।'
राज नगर मैंग्रोव वन प्रभाग के मंडल वन अधिकारी बिमल प्रसन्ना आचार्य ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई महिला के इलाज का सारा खर्च उठाएगा। इसके अलावा संशोधित नियमों के तहत महिला के परिवार को मुआवजा भी दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओडिशा, सिंगिरी, सावित्री समल, मगरमच्छ, Crocodile Attack, Crocodile Attacks Woman, Sabitri Samal, Odisha