एक तरफ पूरा उत्तर भारत ठंड से कांप रहा है तो वहीं दूसरी तरफ ओडिशा में लोग गर्मी से परेशान हैं. जी हां, भारत के ही राज्यों में मौसम का ऐसा उलटफेर देखने को मिल रहा है. ओडिशा में लोग गर्मियों से परेशान है. सड़क पर निकलने वाले लोग रास्तों में जूस पीते व सिर और मुंह को बांधें नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा देखने को मिल सकता है. लेकिन आंधी तूफान के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.
Odisha: People consume juice&cove their heads as mercury rises in parts of state, with Bhubaneswar recording 39.2 degree Celsius.Bhubaneswar MeT Dir says "Up to next 48 hrs, temperature will be 4-5 degree above normal but will reduce after that due to thunderstorm activity"(23.2) pic.twitter.com/gD7ndd0KeN
— ANI (@ANI) February 23, 2019
मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में भुवनेश्वर और तीतलागढ़ में तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली और पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी के महीने में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. फरवरी 2016 में पारा 40.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लिए यह तापमान असमान्य नहीं है लेकिन यह इसका उच्च पक्ष है.
Bhubaneswar MeT Director: In last 24 hrs, Bhubaneswar&Titlagarh recorded 39.2 degree Celsius - highest in Odisha. Last yr too the highest temperature here in Feb was 37.6 degree Celsius & 40.9 degree Celsius in Feb 2016. So it isn't very unusual but is on the higher side. (23.02) pic.twitter.com/OJEiyODfc8
— ANI (@ANI) February 23, 2019
कुल मिलाकर मौसम का मिजाज लोगों की समझ से परे है. देश के एक हिस्से में गर्मी का प्रकोप कहर बनकर टूट रहा है तो दूसरा हिस्सा ठंड से परेशान है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं