पुलिस ने महिला की शिकायत पर दर्ज किया केस...
तिरुवनंतपुरम:
केरल के तिरुवनंतपुरम के निकट 19 साल की नर्सिंग की स्टूडेंट के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की खबर है। स्टूडेंट से तीन लोगों ने रेप किया जिनमें से एक उसका दोस्त था।
एक आरोपी 24 और दूसरा 25 साल का है...
पुलिस ने स्टूडेंट की शिकायत के आधार पर रेप का केस रजिस्टर कर लिया है। दो आरोपियों के नाम स्टूडेंट ने बताए हैं- 25 साल का सुजीत और 24 साल का शिजू। पुलिस ने बताया कि शिजू ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और महिला का दोस्त था।
केरल के एर्नाकुलम जिले में 30 साल की एक दलित महिला से कथित बलात्कार और उसकी नृशंस हत्या को लेकर हो रहे रोष के बीच अब यह एक और रेप की घटना है।
केरल में 16 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। आपराधिक घटनाओं को जिस तरह से केरल में हैंडल किया जा रहा है, उसे लेकर राज्य में काफी गुस्से का माहौल देखा जा रहा है। एर्नाकुलम की घटना में पुलिस ने अपराध घटित होने के काफी समय बाद कार्रवाई की।
एक आरोपी 24 और दूसरा 25 साल का है...
पुलिस ने स्टूडेंट की शिकायत के आधार पर रेप का केस रजिस्टर कर लिया है। दो आरोपियों के नाम स्टूडेंट ने बताए हैं- 25 साल का सुजीत और 24 साल का शिजू। पुलिस ने बताया कि शिजू ऑटोरिक्शा ड्राइवर है और महिला का दोस्त था।
केरल के एर्नाकुलम जिले में 30 साल की एक दलित महिला से कथित बलात्कार और उसकी नृशंस हत्या को लेकर हो रहे रोष के बीच अब यह एक और रेप की घटना है।
केरल में 16 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। आपराधिक घटनाओं को जिस तरह से केरल में हैंडल किया जा रहा है, उसे लेकर राज्य में काफी गुस्से का माहौल देखा जा रहा है। एर्नाकुलम की घटना में पुलिस ने अपराध घटित होने के काफी समय बाद कार्रवाई की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, तिरुवनंतपुरम, नर्सिंग स्टूडेंट गैंगरेप, गैंगरेप, रेप, Thiruvananthapuram, Gang Rape, Rape, Kerala, Nursing Student Gangrape