विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

NSG लेफ्टि. कर्नल समेत पठानकोट आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई अंतिम विदाई

NSG लेफ्टि. कर्नल समेत पठानकोट आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई अंतिम विदाई
एनएसजी के लेफ़्टिनेंट कर्नल निरंजन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पठानकोट आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जिन जवानों को आज आखिरी विदाई दी गई, उनमें गुरदासपुर के सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह, हवलदार कुलवंत सिंह और अंबाला के गुरसेवक सिंह शामिल हैं। एनएसजी के लेफ़्टिनेंट कर्नल निरंजन का पार्थिक शरीर भी उनके घर बेंगलुरु पहुंचा था।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय राइफल निशानेबाज़ सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) फतेह सिंह ने 1995 में कॉमनवेल्थ शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था। वह डिफेंस सिक्योरिटी कोर का हिस्सा थे और डोगरा रेजिमेंट के साथ थे।

गुरदासपुर के ही हवलदार कुलवंत सिंह डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स के हिस्सा थे। कुछ ही महीने पहले उनकी एयरफोर्स स्टेशन में पोस्टिंग हुई थी। अंबाला के रहने वाले गुरसेवक सिंह कुछ ही दिन पहले छुट्टी के बाद ड्यूटी पर पहुंचे थे। उनकी शादी भी कुछ ही समय पहले 19 नवंबर को हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनएसजी, लेफ़्टिनेंट कर्नल निरंजन, NSG, NSG Lieutenant Colonel Niranjan, Pathankhot Terror Attack, पठानकोट हमला, शहीद जवान, Martyred In Pathankot Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com