नई दिल्ली:
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने उत्तर प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखकर नरेगा के तहत मिले धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसी के साथ रमेश में मायावती पर नरेगा में भ्रष्टाचार की जांच न कराए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीबीआई से जांच कराने की धमकी दी है। गौरतलब है कि राज्य में नरेगा में भ्रष्टाचार की तकरीबन 30 शिकायतें लंबे समय से पड़ी हैं जिन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं