विज्ञापन

Bihar News: पीएम आवास योजना में उगाही का खेल! वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगते दिखे कर्मी, जांच शुरू

Bihar News: मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध उगाही का आरोप सामने आया है. पीटीआई पर लाभार्थियों से पैसे मांगने का आरोप है, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Bihar News: पीएम आवास योजना में उगाही का खेल! वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांगते दिखे कर्मी, जांच शुरू
मधेपुरा में पीएम आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप
बिहार:

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. घैलाढ़ पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगा है. आरोप है कि पीटीआई अजयशंकर झा द्वारा योजना के लाभार्थियों से वेरिफिकेशन के बदले पैसे की मांग की जा रही थी.

इस पूरे मामले का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पुराना है, जो आज सार्वजनिक होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी मिली है और जांच शुरू कर दी गई है.

बीडीओ ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है. यदि जांच में कोई भी कर्मी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट: रमण कुमार, मधेपुरा, बिहार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com