विज्ञापन
This Article is From May 23, 2021

'अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5% और एक दिन में 1649 नए केस', बोले अरविंद केजरीवाल

Delhi Covid Updates: अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा आया था, जब संक्रमण दर 36 फ़ीसदी पहुंच गई थी. यानी 100 लोगों के टेस्ट में 36 लोग संक्रमित मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है यानी 100 लोगों का टेस्ट करने पर केवल 2.5 संक्रमित मिल रहे हैं. 

'अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5% और एक दिन में 1649 नए केस', बोले अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते आगे के लिए बढ़ा दिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते आगे के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में आई गिरावट पर संतोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2.5 फीसदी रह गई है, जबकि एक दिन में अब 1600 नए कोविड केस सामने आ रहे हैं.उन्होंने कहा कि अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा आया था, जब संक्रमण दर 36 फ़ीसदी पहुंच गई थी. यानी 100 लोगों के टेस्ट में 36 लोग संक्रमित मिल रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 2.5% के भी नीचे चली गई है यानी 100 लोगों का टेस्ट करने पर केवल 2.5 संक्रमित मिल रहे हैं. 

'दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन' : CM केजरीवाल बोले- तीसरी लहर की कर रहे तैयारी

अप्रैल के महीने में 1 दिन ऐसा था जब 28000 नए मामले सामने आए थे पिछले 24 घंटे में 1600 नए मामले आए हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1649 नए मामले सामने आए जबकि 189 मरीजों की मौत हो गई. 30 मार्च के बाद यह पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हों. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 2.42% फीसदी दर्ज किया गया जो कि 28 मार्च के बाद सबसे कम है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 28,000 से नीचे आ गई है जो कि 9 अप्रैल के बाद सबसे कम है. दिल्ली में कोरोना से रिकवरी रेट 96.41% हो गया है और एक्ट‍िव मरीजों का प्रतिशत 1.94% है. कोरोना से मृत्यु दर 1.64% हो गई है जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.42% है. 

पिछले 24 घंटे में 1649 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 14,16,868 हो गई है. वहीं 189 और मरीजों की मौतस के साथ मृतक संख्या बढ़ कर 23,202 हो गई. इस दौरान 5158 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 13,66,056 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 68,043 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1,87,27,191 टेस्ट किए जा चुके हैं.

केजरीवाल ने संक्रमण में आई कमी के लिए दिल्लीवासियों का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि अगर संक्रमण के मामले घटने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा और लोग इसी तरह से अनुशासन का पालन करते रहे तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

कोरोना से जान गंवाने वाले दिल्ली के युवा डॉक्टर के परिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने सौंपा एक करोड़ का चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com