यह ख़बर 12 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

घेरे में वीरभद्र, लगा रिश्वत लेने का आरोप

खास बातें

  • इस्पात ग्रुप में इनकम टैक्स छापों के दौरान एक डायरी मिली है। इस डायरी में लिखे नाम 'वीबीएस' को लेकर कई सवाल भी उठे हैं।

इस्पात ग्रुप में इनकम टैक्स छापों के दौरान एक डायरी मिली है। इस डायरी में लिखे नाम 'वीबीएस' को लेकर कई सवाल भी उठे हैं।

पूर्व इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। शुक्रवार को इनकम टैक्स छापों के दौरान मिली डायरी में इस तरह का खुलासा हुआ है।

इस्पात ग्रुप की मिली डायरी में एक स्थान पर 'वीबीएस' लिखा हुआ है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त 'वीबीएस' पूर्व इस्पात मंत्री वीरभद्र सिंह ही हैं। डायरी के कुछ पन्नों पर 'वीबीएस' को पैसे देने की बात लिखी हुई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डायरी में लिखा है कि एक साल में उक्त 'वीबीएस' को दो करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।