निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

इसके साथ ही राष्टपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक जोड़-तोड़ का दौर शुरू हो चुका है.

खास बातें

  • राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है
  • निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी.
  • निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा की ओर से जानकारी दी गई.
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा की ओर से जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है.

इसके साथ ही राष्टपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

जानाकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से चर्चा के लिए बीजेपी के तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है. इस समिति में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय शहरी विकास और सूचना मंत्री वेंकैया नायडू हैं. ये समिति सभी दलों से बात कर सर्वसम्‍मति बनाने की कोशिश करेगी.

वहीं, विपक्षी पार्टियों ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारी कर ली है. कई दलों के नेताओं की आज बैठक होने जा रही है.

चुनाव आयोग ने 7 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और मतगणना 20 जुलाई को होगी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com