भाजपा के पूर्व सांसद और बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी रामविलास वेदांती (फाइल फोटो)
फैजाबाद/नई दिल्ली:
भाजपा के पूर्व सांसद और बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आरोपी रामविलास वेदांती ने शुक्रवार को दावा किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नहीं, बल्कि उन्होंने उन्मादी कारसेवकों को विवादित ढांचे गिराने के लिए उकसाया था.
उन्होंने कहा, 'मैंने वहां खड़े विवादित ढांचे को गिराया और गिरवाया. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं.' बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा आडवाणी, जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर फिर से साजिश के आरोप लगाये जाने के दो दिन बाद वेदांती का यह बयान आया है.
वेदांती ने एक टीवी समाचार चैनल से कहा कि वास्तव में आडवाणी, जोशी और सिंधिया ने उनसे माइक्रोफोन ले लिया और कारसेवकों को शांत करने और ढांचे से उतरने और वहां से हटने के लिए मनाने की कोशिश की. उन्होंने लोगों से अंग्रेजी में इस बाबत आग्रह किया.
वेदांती ने कहा कि उन्होंने, पूर्व भाजपा सांसद महंत अवैद्यनाथ और विहिप नेता अशोक सिंघल ने कारसेवकों को विवादित ढांचा गिराने के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि वह राम मंदिर के लिए 'फांसी' चढ़ने को भी तैयार हैं. (इनपुट भाषा से)
उन्होंने कहा, 'मैंने वहां खड़े विवादित ढांचे को गिराया और गिरवाया. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया के खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं.' बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा आडवाणी, जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर फिर से साजिश के आरोप लगाये जाने के दो दिन बाद वेदांती का यह बयान आया है.
वेदांती ने एक टीवी समाचार चैनल से कहा कि वास्तव में आडवाणी, जोशी और सिंधिया ने उनसे माइक्रोफोन ले लिया और कारसेवकों को शांत करने और ढांचे से उतरने और वहां से हटने के लिए मनाने की कोशिश की. उन्होंने लोगों से अंग्रेजी में इस बाबत आग्रह किया.
वेदांती ने कहा कि उन्होंने, पूर्व भाजपा सांसद महंत अवैद्यनाथ और विहिप नेता अशोक सिंघल ने कारसेवकों को विवादित ढांचा गिराने के लिए प्रोत्साहित किया.
उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि वह राम मंदिर के लिए 'फांसी' चढ़ने को भी तैयार हैं. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं