
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नॉर्वे में अपने मां-बाप से अलग कर रखे गए दोनों भारतीय बच्चों की देखरेख के मामले में पश्चिम बंगाल की चाइल्ड वेलफेयर ने दखल दिया है।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में किसके आदेश को माना जाए। नॉर्वे की अदालत के या फिर बर्धमान चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के आदेश को। मई 2011 में नॉर्वे में तीन साल के अभिज्ञान और एक साल की ऐश्वर्या को उस वक्त उनके भारतीय मां-बाप से दूर कर दिया था, जब उन पर बच्चों की ठीक से देखभाल न करने का आरोप लगा था। काफी विवाद और कोर्ट कचहरी की कार्रवाई के बाद अप्रैल 2012 में नॉर्वे की एक कोर्ट ने इन बच्चों को भारत वापस भेजे जाने की अनुमति दी थी। इनका जिम्मा उनके चाचा को सौंपा गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Norway Custody Case, Bengal Child Welfare, नॉर्वे कस्टडी केस, बंगाल चाइल्ड वेलफेयर, Indian Child, भारतीय बच्चे