
सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है. उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है.
More than 5.5 crore #ITRs for AY 2021-22 filed till 11:30 am today! This includes 2.15 lakh #ITRs filed in the last one hour.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 31, 2021
Hope you have filed yours too!
If not, please file by today.
Please visit https://t.co/GYvO3n9wMf#FileNow #ITR pic.twitter.com/WINwfsNNYe
31 दिसंबर की शाम चार बजे तक 5,65,46,562 ITR फाइल किए जा चुके हैं. आयकर रिटर्न भरने के आखिरी दिन आज शुक्रवार को 22,96,305 ITR फाइल किए गए.आखिरी एक घंटे में ही 3,49,590 आईटीआर फाइल किए गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं