विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने को कोई प्रस्‍ताव नहीं : सरकार

राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है. उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है.

आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने को कोई प्रस्‍ताव नहीं : सरकार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

सरकार ने शुक्रवार को कहा है कि आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 ही है. राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि आयकर रिटर्न भरने की आधिकारिक समयसीमा 31 दिसंबर है और यह बरकरार है. उन्होंने कहा कि इस बार भरे गए रिटर्न की संख्या बीते वर्ष के मुकाबले अधिक है.

 31 दिसंबर की शाम चार बजे तक 5,65,46,562 ITR फाइल किए जा चुके हैं. आयकर रिटर्न भरने के आखिरी दिन आज शुक्रवार को 22,96,305 ITR फाइल किए गए.आखिरी एक घंटे में ही 3,49,590 आईटीआर फाइल किए गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com