विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2020

शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारियों के सड़क अवरुद्ध करने के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृह राज्य मंत्री ने दिया यह जवाब

सरकार ने बुधवार को कहा कि फिलहाल ऐसा कोई कानून लाने का प्रस्ताव नहीं है जिससे भविष्य में शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरूद्ध करने की किसी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके.

शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारियों के सड़क अवरुद्ध करने के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृह राज्य मंत्री ने दिया यह जवाब
सीएए के खिलाफ पिछले तीन महीने से हो रहा है प्रदर्शन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) की तरह भविष्य में प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने के खिलाफ लाए जाने वाले कानून के बारे में पूछे जाने पर सरकार ने कहा कि अभी उसके पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. सरकार ने बुधवार को कहा कि फिलहाल ऐसा कोई कानून लाने का प्रस्ताव नहीं है जिससे भविष्य में शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क अवरूद्ध करने की किसी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार संशोधित नागरिकता कानून (CAA) एवं राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग पुलिस चौकी के तहत आने वाली एक सड़क, पुलिस चौकी सराय रोहिल्ला क्षेत्र के तहत आने वाली एक सर्विस रोड और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में एक सड़क को अवरूद्ध किया.

शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर का ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत, देखिए VIDEO

सड़कें अवरूद्ध करने के कारण हुए नुकसान के आकलन के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में रेड्डी ने कहा, ‘सड़क के अवरूद्ध करने से आम जनता को हुए नुकसान का कोई आकलन नहीं किया गया है.' उन्होंने कहा, ‘भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कानून बनाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.'

VIDEO: हॉट टॉपिक: शाहीन बाग का मकसद सही,रणनीति गलत- संजय सिंह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
शाहीन बाग की तरह प्रदर्शनकारियों के सड़क अवरुद्ध करने के खिलाफ कानून लाएगी सरकार, गृह राज्य मंत्री ने दिया यह जवाब
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com