विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2014

नीतीश ने दी मोदी को चुनौती, कहा, 56 इंच का सीना है तो बिहार को विशेष दर्जा देने का वादा पूरा करें

नीतीश ने दी मोदी को चुनौती, कहा, 56 इंच का सीना है तो बिहार को विशेष दर्जा देने का वादा पूरा करें
फाइल फोटो
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में हो रही देरी बिहार में उनकी पार्टी के लिए खासी शर्मिंदगी की वजह बनती जा रही है।

नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी संपर्क यात्रा के दूसरे दिन एक बार फिर से मोदी के '56 इंच के सीने' वाले बयान पर कटाक्ष किया। उन्होंने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपके पास 56 इंच का सीना है तो कृप्या बिना देर किए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दें।

इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान इस मुद्दे पर मोदी के भाषणों में किए गए वादे की याद दिलाई।

नीतीश ने कहा, 'अरे भाई 56 इंच का सीना तो कुछ तो दिखाइए 56 इंच का सीना। जो कहे हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे, तो दे दीजिये विशेष राज्य का दर्जा... हम भी मान लेंगे की आप अपने वचन के पक्के हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, 56 इंच का सीना, Bihar, Special Status For Bihar, Nitish Kumar, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com