बिहार में जातिगत जनगणना पर सर्वदलीय बैठक भाजपा के कारण आयोजित नहीं हो पा रही, ये कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. उन्होंने कहा कि भाजपा छोड़कर सभी दलों की सहमति आ चुकी है और इस सम्बंध में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा अपनी राज्य इकाई को हरी झंडी ना मिलने के कारण इसके आयोजन में विलंब हो रहा है. नीतीश कुमार से जब उनके जनता दरबार के बाद इस सम्बंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में जो बात होनी है, भाजपा को जो कहा गया है, उनके तरफ से आ जाएगी तब तारीख तय होगी.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार यात्रा जारी रखेंगे
सब लोगों की तो सहमति हो गई है, लेकिन कुछ दलों के इस आरोप पर कि भाजपा के दबाव में इस मसले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है, उस पर नीतीश कुमार का कहना था कि ऐसी कोई बात नहीं है, सर्वदलीय बैठक करना है तो सब लोगों को कह दिया गया है, बातचीत कर रहे हैं. सहमति जिस दिन आ जाएगी हो जाएगा. हालांकि नीतीश ने आशा व्यक्त कि असहमति का दृश्य आएगा ऐसा नहीं लगता है, लेकिन बातचीत करने में जो समय लग रहा है वो कर लेंगे.
जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक क्या भाजपा के दबाव में आयोजित नहीं की जा रही हैं इस पर @NitishKumar ने माना कि भाजपा के तरफ़ से जो भाग लेने को लेके सहमति आनी थी उसका इंतज़ार जारी हैं @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/ZUUQZDYlyi
— manish (@manishndtv) January 3, 2022
नीतीश ने इस मुद्दे पर हो रहे विलंब पर सफाई देते हुए कहा कि हाल ही हमने बिहार भाजपा के लोगों से बात की है कि देख लीजिए. जिसका अर्थ यही लगाया जा रहा है कि उन्हें इस बात का आभास है कि अन्य दलों में इस सर्वदलीय बैठक को लेकर बेचैनी है. लेकिन सबको मालूम है कि भाजपा का चाहे राज्य का नेतृत्व हो या केंद्रिय नेतृत्व, सब इस मामले को लटका कर रखना चाहता हैं, इसलिए इतना वक्त लग रहा है. इसके पीछे उनका तर्क यही होता है कि आखिरकार इसका फायदा या तो नीतीश या तेजस्वी को चुनाव में मिलेगा.
बिहार में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में कोरोना की दस्तक, 11 कोविड पॉजिटिव पाए गए
हालांकि इससे पूर्व जब प्रधानमंत्री से पिछले साल सर्वदलीय समिति ने दिल्ली में मुलाकात की था, तब बिहार भाजपा ने अपने पहली बार मंत्री बने जनक चमार को अधिकृत किया था. उस समय भी उनका रवैया काफी टालमटोल वाला रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं