देहरादून:
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने योग गुरु बाबा रामदेव का खुला समर्थन करते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली से जबरन यहां भेजे जाने के बाद उन्हें अपना विरोध जारी रखने के लिए राज्य में 'पूरी स्वतंत्रता' है। राज्य में भाजपा के मुख्यमंत्री निशंक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यदि वह उत्तराखण्ड में अपना विरोध जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करने की पूरी स्वतंत्रता है।" भ्रष्टाचार तथा काले धन के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव को रविवार सुबह पुलिस ने जबरन दिल्ली से यहां हरिद्वार स्थित आश्रम में भेज दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बाबा रामदेव का प्रदर्शन 'शांतिपूर्ण' था और इसे जारी रहने दिया जाना चाहिए था। पोखरियाल ने कहा, "बाबा के शांतिपूर्ण आंदोलन में क्या गलत था? सरकार क्यों डर गई?।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामदेव, उत्तराखंड, विरोध, निशंक