उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क (Govind Wildlife Sanctuary National Park) क्षेत्र के एक गांव में बुधवार सुबह मिट्टी निकालते समय मलबे में दबने से एक महिला की मृत्यु (Died) हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना मोरी क्षेत्र के फिताड़ी गांव की है जहां पांच महिलाएं घर के चूल्हे व मकान को लेपने के लिए मिट्टी निकालने गयी थीं और इसी दौरान पहाड़ी से मलबा आ गिरा और वे उसमें दब गयीं.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिलाओं को मलबे से बाहर निकाला लेकिन 30 वर्षीया सूरी की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी. घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि तीन अन्य मामूली रूप से घायल हो गयी हैं.
ये भी पढ़ें-
- बिहार : सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, अग्निपथ योजना के विरोध में हुई है हिंसा
- 'अगर विपक्ष राष्ट्रपति पद का मजबूत उम्मीदवार नहीं दे सकता, तो...' : शिवसेना
- 'अग्निपथ' पर बवाल : राजस्थान समेत कई राज्यों की केंद्र से अपील, कहा - वापस ली जाए योजना
असम और मेघालय में बाढ़ और बारिश से दो दिन में 16 लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं