विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

इससे पहले कि आपकी ट्रेन छूट जाए, देखिए रेलवे का नया टाइम टेबल

इससे पहले कि आपकी ट्रेन छूट जाए, देखिए रेलवे का नया टाइम टेबल
रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से लागू
नई दिल्ली: रेलवे का नया 'यूज़र-फ्रेंडली' टाइमटेबल आज से देश भर में लागू हो गया है, जिसके तहत रेलवे की ओर से 90 ट्रेनों की स्पीड बढ़ाकर उन्हें सुपरफास्ट श्रेणी में लाया गया है। पहले से मौजूद कई ट्रेनों की रफ्तार को इस तरह बढ़ाने के निर्देश दे देने के बाद इस तरह की ट्रेनों में सफर कर रहे लोगों के यात्रा के समय में 10 मिनट से लेकर 2 घंटे 35 मिनट तक की कमी आएगी।

वहीं पूर्व रेलमंत्री ममता बनर्जी के समय में शुरू की गई दूरंतो ट्रेनों के स्टेशनों को अब कर्मशियल स्टॉपेज में बदल दिया गया है, जिससे इन ट्रेनों में सफर करने में ज्यादा समय लगेगा। आम लोग 139 पर फोन कर नए टाइम टेबल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

किस-किस ट्रेन में हुए बदलाव...
  • मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पहले की बजाए अब 25 मिनट जल्दी पहुंचा दिया करेगी। अब यह शाम 5 बजे रवाना होगी।
  • नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस अब पहले के मुकाबले 20 मिनट जल्दी पहुंचाएगी। अब यह 8 बजकर 15 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस 25 मिनट जल्दी पहुंचाएगी।
  • बांद्रा टर्मिनस-भावनगर एक्सप्रेस अब आधा घंटा पहले पहुंचाएगी।
  • पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19050) 1 घंटा 45 मिनट कम समय लेगी।
  • गांधीधाम-नागरकोइल एक्सप्रेस (16335) अब 1 घंटा 30 मिनट कम समय लेगी।
  • पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस (19454) अब 2 घंटे 35 मिनट कम समय लेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
इससे पहले कि आपकी ट्रेन छूट जाए, देखिए रेलवे का नया टाइम टेबल
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com