नई दिल्ली:
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है सोनिया गांधी को कोई सरकारी फ़ाइल नहीं दिखाई। उन्होंने एनडीटीवी से कहा, दो लोगों के बीच की निजी बातचीत को अपने फ़ायदे के लिए सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए।
मनमोहन सिंह ने कहा, नटवर सिंह वाले मुद्दे पर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता हूं, लेकिन मैं यह ज़रूर कहना चाहता हूं कि संजय बारू ने अपनी किताब में पीएमओ से जो फ़ाइलें भेजने की बात कही थी वह बिल्कुल गलत थी। सोनिया गांधी को कोई फ़ाइल नहीं दिखाई गई।
उन्होंने कहा कि दो लोगों के बीच हुई निजी बातचीत को अपने फायदे के लिए सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। ये किताब को बेचने की बाजीगरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, सरकारी फ़ाइल, नटवर सिंह, Former Prime Minister Manmohan Singh, Sonia Gandhi, Government Files, Natwar Singh