शिवपाल यादव (फाइल फोटो)
गाजियाबाद:
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा नहीं पाली है और हमेशा अपने भाई मुलायम सिंह यादव के ‘‘अनुशासित सिपाही’’ बने रहेंगे.
सहारनपुर जाने के दौरान यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट से बर्खास्त किए गए शिवपाल ने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं चाहा कि मुख्यमंत्री बनूं. अगर मैं चाहता तो मैं 2003 में बन गया होता लेकिन मैंने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.’’ शिवपाल ने कहा कि सपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष भले ही रहूं या न रहूं लेकिन नेताजी (मुलायम) का एक अनुशासित सिपाही बना रहूंगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा बिहार चुनाव की तरह धर्मनिरपेक्ष दलों का एक ‘महागठबंधन’ बनाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सहारनपुर जाने के दौरान यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट से बर्खास्त किए गए शिवपाल ने कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं चाहा कि मुख्यमंत्री बनूं. अगर मैं चाहता तो मैं 2003 में बन गया होता लेकिन मैंने मुलायम सिंह यादव का समर्थन किया था और वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.’’ शिवपाल ने कहा कि सपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष भले ही रहूं या न रहूं लेकिन नेताजी (मुलायम) का एक अनुशासित सिपाही बना रहूंगा.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा बिहार चुनाव की तरह धर्मनिरपेक्ष दलों का एक ‘महागठबंधन’ बनाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शिवपाल यादव, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, मुलायम सिंह यादव, महागठबंधन, बीजेपी, यूपी चुनाव 2017, Shivpal Yadav, UP, Samajwadi Party, Mulayam Singh, UP Alliance, BJP, UP Assembly Elctions