कांग्रेस के नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में अब उनके एक खास दोस्त ने अपनी चुप्पी को तोड़ा है। 77 साल के तेज सर्राफ ने एनडीटीवी को बताया कि अपनी मौत से कुछ हफ्ते पहले तक सुनंदा मुट्ठीभर दवाइयां ले रही थीं, जिसमें alprax भी शामिल है।
अपनी मौत के कुछ दिन पहले सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर गोवा में सर्राफ के घर पर ठहरे थे। सर्राफ ने बताया कि सुनंदा का व्यवहार भी कुछ बदल गया था और अजीबोगरीब बातें किया करती थीं। मसलन एक बार उन्होंने कहा कि जॉर्ज बुश ने उनकी सलाह मांगी थी। सर्राफ ने बताया कि गोवा में रहने के दौरान सुनंदा दो बार बेहोश भी हुईं थीं।
उनके मुताबिक, सुनंदा बीजेपी नेता सुब्रह्मणयम स्वामी के उस ट्वीट से भी परेशान थीं, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुनंदा 28 दिसबंर से 3 जनवरी तक सर्राफ के घर रुकी थीं। थरूर 31 दिसंबर की रात को वहां पहुंचे थे और दो दिन बाद लौट गए थे। सर्राफ पुलिस से इस केस के सिलसिले में बात करने को तैयार हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं