गाजीपुर की तहसील के गांव सिरोना में गोमती नदी में एक 29 वर्षीया महिला ने गुरुवार की सुबह पुल से छलांग लगा दी और नदी में डूबने लगी. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) की एक 15 सदस्यीय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू बोट की सहायता से घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की जान बचाई. नदी में अत्यंत तेज बहाव के कारण महिला तेजी से बहकर दूर जा रही थी, जिसे बचाने के लिए एनडीआरएफ के जवानों ने बिना अपनी जान की परवाह करते हुए गहरे पानी में छलांग लगा दी और महिला की जान बचाई.
देखें वीडियो:
Heroic work of NDRF who saved a lady while she was drowning in gomati river near Gazipur, UP.@NDRFHQ @UPGovt@myogiadityanath pic.twitter.com/OXx1n2JOrm
— Rajeev Ranjan (@Rajeevranjantv) August 1, 2019
महिला की पहचान ललिता देवी देवी पत्नी अरविन्द कुमार, निवासी रजवारी, जिला वाराणसी के तौर पर हुई है. उक्त बचाव अभियान में एनडीआरएफ (NDRF) के जवानों ने बिजली की तेजी से कार्यवाही करते हुए नदी के गहरे पानी से महिला को बाहर निकाला और नाव में ही आवश्यक प्राथमिक उपचार देते हुए उसकी स्थिति को सामान्य किया. महिला के सामान्य होने पर उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है.
दिल्ली BJP में फूट? BJP सांसद ने ही दिए संकेत, कहा- पार्टी को और अधिक वोट मिल सकते थे अगर...
एनडीआरएफ (NDRF) टीम की त्वरित कार्यवाही और महिला की जान बचने के लिए स्थानीय प्रशासन और परिवार के लोगों ने एनडीआरएफ (NDRF) टीम का आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद दिया.
VIDEO: CRPF जवानों ने तेज बहाव में बह रही 14 साल की लड़की को डूबने से बचाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं