विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2011

सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा राजग : आडवाणी

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को कहा कि लोकपाल विधेयक पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री द्वारा तीन जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) शामिल होगा। विधेयक पर चर्चा के लिए हुई राजग नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में आडवाणी ने कहा, "प्रधानमंत्री द्वारा तीन जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजग शामिल होगा और वह विधेयक पर अपनी बात रखेगा।" उन्होंने कहा कि विधेयक के बारे में राजग को जो कुछ भी कहना है वह बैठक के दौरान कहेगा। आडवाणी ने कहा कि राजग का सहयोगी घटक शिवसेना सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगा। ज्ञात हो कि राजग की यह बैठक प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले हुई है। उल्लेखनीय है कि लोकपाल विधेयक पर राजनीतिक पार्टियों में आम सहमति बनाने की अपनी कवायद के क्रम में सामाजिक संगठन के सदस्यों अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और किरन बेदी ने शुक्रवार को भाजपा नेताओं आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, राजनाथ सिंह, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सर्वदलीय, बैठक, राजग, आडवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com