विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2023

इस हरियाली तीज रीक्रिएट करें इन बी टाउन हसीनाओं के स्टाइलिश साड़ी लुक

Sari look 2023 : अगर आप इस हरियाली तीज बिल्कुल किसी बॉलीवुड हसीना की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो जरूर रीक्रिएट करें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साड़ी लुक.

इस हरियाली तीज रीक्रिएट करें इन बी टाउन हसीनाओं के स्टाइलिश साड़ी लुक
कियारा अडवाणी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनके साड़ी लुक से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. 

 Hariyali Teej Celebrity Saree Look : इस साल 19 अगस्त को हरियाली तीज धूमधाम से मनाई जाएगी. महिलाएं हरियाली तीज को लेकर तरह-तरह की तैयारियों में जुटी हुई हैं. पूजा की थाली से लेकर पूजन सामग्री तक सभी जरूरी चीजों को जुटा रही हैं. इस बीच महिलाएं इस बात को लेकर भी कंफ्यूज हैं कि हरियाली तीज (Hariyali Teej Look) पर आखिर वो क्या पहनें जिसमें वो सबसे ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश (Stylish) दिखें. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बी टाउन हसीनाओं के खूबसूरत और स्टाइलिश ग्रीन साड़ी लुक, (Green Saree Look) जिन्हें रीक्रिएट कर आप भी पा सकती हैं सेलिब्रिटी लुक. यकीन मानिए इस तरह साड़ी पहनकर जब आप अपने पार्टनर के सामने जाएंगी तो उनकी नजरें आपसे हटना मुश्किल हो जाएगा.

बच्चा अगर बात ना मानें तो अपनाएं ये टिप्स, फिर देखिए कैसे हर कहना मानता है

कैटरीना कैफ का हैवी ब्लाउज विद प्लेन साड़ी लुक 

अगर तीज पर आप ग्रेस और एलिगेंस के साथ-साथ खूबसूरत दिखना चाहती हैं और ज्यादा तड़क-भड़क नहीं पहनना चाहतीं तो  कैटरीना कैफ का ये साड़ी लुक आपके लिए परफेक्ट है. आपकी हरी साड़ी हल्की या प्लेन है तो उसे आकर्षक बनाने के लिए आपको उसके साथ हैवी ब्लाउज कैरी करना चाहिए. आप प्लेन साड़ी के साथ स्टोन, हैवी एंब्रॉयडरी या सीक्वेंस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हैवी ब्लाउज के साथ आप बहुत ज्यादा ज्वेलरी ना पहनें, इससे स्टाइल वीक पड़ सकता है.


 कियारा आडवाणी का एंब्रॉयडरी साड़ी लुक

कियारा अडवाणी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिनके साड़ी लुक से नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. तो अगर आप हरियाली तीज में स्टाइलिश और ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो कियारा का ये लुक बेस्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. ग्रीन कलर की एंब्रॉयडरी साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही स्टाइलिस्ट भी. इसके साथ आप प्रिंटेड या सादा ब्लाउज कैरी कर सकती हैं  और ज्वैलरी भी पहन सकती हैं. आप झुमके पहनें तो और ज्यादा शानदार लुक दिखेगा. 

 नीना गुप्ता का ग्रेसफुल स्टाइलिश लुक

अगर आपको हरी साड़ी पहननी है तो हरियाली तीज के दिन आपको अपने लुक और कलर कॉम्बिनेशन पर भी गौर करना चाहिए. आप नीना गुप्ता के इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हरे रंग के साथ रेड, पिंक, ऑरेंज, मजेंटा, येलो कलर के ब्लाउज कैरी करेंगी तो कलर ब्लॉकिंग आपको किसी खास बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा फील कराएगी. ये कलर कॉम्बिनेशन आपकी सिंपल साड़ी में भी चार चांद लगा देंगे.

मौनी रॉय के शीयर ग्रीन से आएगा मॉर्डन लुक 

मौनी रॉय अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. अब उनका ये ग्रीन शीयर साड़ी लुक ही ले लीजिए. अगर आप हरियाली तीज पर कोई मॉर्डन लुक कैरी करना चाह रही हैं तो आप मौनी की तरह शीयर ग्रीन साड़ी कैरी कर सकती है.इसके साथ अगर आप हॉल्टर नेक स्टाइल का ब्लाउज पहनेंगी तो सबकी निगाहें आप पर ही रहेंगी. आप चाहें तो डीप नेक या विदाउट स्लीव ब्लाउज ट्राई कर सकती है. बस इसके साथ आपका मेकअप बैलेंस होना चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hariyali Saree Look, Katrina Kaif, कियारा आडवाणी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com