विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

'टूट गई पार्टी और परिवार...': NCP नेता सुप्रिया सुले ने WhatsApp पर लिखा ये स्टेटस, आखिर क्या है मायने?

महाराष्ट्र में शुक्रवार तक सियासी गलियारे से लेकर आमजन तक लोगों को यह जानकारी मिली थी कि शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है. लेकिन रातों-रात ऐसा बड़ा उलटफेर हुआ कि...

'टूट गई पार्टी और परिवार...': NCP नेता सुप्रिया सुले ने WhatsApp पर लिखा ये स्टेटस, आखिर क्या है मायने?
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले (Supriya Sule)
महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में शुक्रवार तक सियासी गलियारे से लेकर आमजन तक लोगों को यह जानकारी मिली थी कि शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार बनना लगभग तय हो चुका है. लेकिन रातों-रात ऐसा बड़ा उलटफेर हुआ कि सुबह करीब 8 बजे बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इतना ही नहीं, एनसीपी के नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर लिया. इस बड़े उलटफेर के बाद शरद पवार ने अजित पवार को फैसले को निजी बताया और एनसीपी पार्टी को खुद से अलग कर लिया.

महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे, फिर फोन कर लिया स्विच ऑफ : संजय राउत

vuigmch

इसी मसले पर खबर आई कि उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने अपने वाट्सऐप पर स्टेटस लगाया "Party And Family Split" (टूट गई पार्टी और परिवार)...

abbk9se8

सुप्रिया सुले ने अपने एक और वाट्सऐप स्टेटस में लिखा, ''जीवन में आप किस पर विश्वास करेंगे. मैंने अपने जीवन में ऐसा छल नहीं देखा था. उनका बचाव किया, उन्हें प्यार किया. देखिए उनसे हमें क्या मिला?''

शरद पवार ने कहा यह NCP का फैसला नहीं
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी को समर्थन करना अजित पवार का निजी फैसला है. एनसीपी इसमें शामिल नहीं है. शरद पवार ने कहा, 'मैं उनके इस फैसले का किसी तरह से समर्थन नहीं करता हूं'

शिवसेना के 'सामना' में छपा था- उद्धव ठाकरे ही!
शुक्रवार को बैठकों को कई दौर के बाद जब Congress-NCP और शिवसेना में सहमति बनी कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे और इसी आत्मविश्वास से शिवसेना के मुखपत्र सामना आज हेडलाइन छपी है - ....उद्धव ठाकरे ही!

क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने
सबसे पहले हमारे नेता आदरणीय मोदी जी और अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. शिवसेना ने जनादेश को नकारते हुए हमसे अलग सरकार बनाने की कोशिश की. महाराष्ट्र को स्थाई सरकार बने इसके लिए हम अजित पवार को आभार व्यक्त करता हूं. हमें विश्वास है कि हम स्थिर सरकार दे पाएंगे.

BJP नेता ने संजय राउत पर किया हमला, कहा- शिवसेना के कई विधायक उनसे निराश, वे भी हमारे साथ...

अजित पवार ने क्या कहा-
महाराष्ट्र में नतीजे आने के बाद कोई सरकार नहीं बना पाया. महाराष्ट्र में कई दिक्कते हैं. हमने निर्णय लिया और स्थिर सरकार बनाई है.

किसी दल को नहीं मिला था बहुमत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव हुए थे और 24 अक्टूबर को परिणाम आए थे. चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद 12 नवंबर को  राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था.

Video: देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ, अजित पवार बने डिप्टी सीएम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com