विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2018

एनसीपी ने सफाई देने में बहुत देर कर दी, मैं फैसला ले चुका : तारिक अनवर

तारिक ने कहा- शरद पवार का बयान आया वह ठीक नहीं था, एनसीपी ने कहा- पवार साहब का इंटरव्यू तोड़मरोड़ के दिखाया गया

एनसीपी ने सफाई देने में बहुत देर कर दी, मैं फैसला ले चुका : तारिक अनवर
तारिक अनवर ने कहा है कि देश में राफेल घोटाला हुआ, लेकिन शरद पवार का बयान ठीक नहीं था.
नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता तारिक अनवर का कहना है कि 'मेरी नाराजगी राफेल को लेकर पार्टी से है. देश में राफेल घोटाला हुआ, लेकिन जो पवार साहब (शरद पवार) का बयान आया वह ठीक नहीं था. मेरा इस्तीफा राफेल को लेकर हुआ है.'

NDTV से बातचीत में तारिक अनवर ने उक्त बात कही. जब पूछा कि अब एनसीपी कह रही है कि पवार साहब का इंटरव्यू तोड़मरोड़ के दिखाया गया? तो अनवर ने कहा कि यह क्लेरिफिकेशन देने में एनसीपी ने बहुत देर कर दी है. अब मैं अपना फैसला ले चुका हूं.

यह भी पढ़ें : राफेल पर शरद पवार ने मोदी सरकार का किया समर्थन, तो नाराज तारिक अनवर ने पार्टी छोड़ी, लोकसभा से भी इस्तीफा

कयास लग रहे हैं कि आप कांग्रेस में जा रहे हैं? इस सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी. मैं दिल्ली आया हूं, कार्यकर्ताओं से बात करूंगा. पर जो करूंगा वह बीजेपी के खिलाफ होगा.

जब उनसे पूछा कि महागठबंधन में भी क्या आपकी कोई भूमिका रहेगी अब? तो तारिक अनवर ने कहा कि हां मेरी सारी लाइक माइंडेड पार्टियों को साथ लेने की कोशिश रहेगी. राफेल देश में बड़ा घोटाला है.

VIDEO : तारिक अनवर ने एनसीपी से नाता तोड़ा

सवाल कि क्या कांग्रेस में जाने का विकल्प है? पर उनका उत्तर था कुछ भी हो सकता है. अभी कुछ नही कहूंगा, इंतज़ार कीजिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com