विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2022

आर्यन खान केस : डेडलाइन तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाएगी NCB, और 90 दिनों का वक्त मांगा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में एक आवेदन दायर कर आर्यन खान से संबंधित कथित क्रूज मादक पदार्थ मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय और मांगा है.

आर्यन खान केस : डेडलाइन तक चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाएगी NCB, और 90 दिनों का वक्त मांगा
एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है.
मुंबई:

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सोमवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में एक आवेदन दायर कर आर्यन खान से संबंधित कथित क्रूज मादक पदार्थ मामले में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 90 दिन का समय और मांगा है. अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर मादक पदार्थों का सेवन करने समेत कई अन्य आरोप हैं. एनसीबी की एक विशेष जांच टीम को अप्रैल तक इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करना था.

हालांकि, केंद्रीय एजेंसी ने न्यायमूर्ति वीवी पाटिल की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष आवेदन दायर कर अनुरोध किया कि उसे आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 90 दिनों का अतिरिक्त समय दिया जाए. क्योंकि इस हाई-प्रोफाइल मामले में जांच अभी भी जारी है. याचिका में कहा गया है कि नवंबर 2021 से फरवरी 2022 तक देश में कोरोना ​​-19 महामारी की स्थिति के कारण, विदेशी एजेंसियों की प्रतिक्रिया में देरी हुई है. साथ ही अदालत में किए गए अनुरोध में एजेंसी ने एक गवाह के मुकर जाने का हवाला भी दिया है.

आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के अनुसार, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो को अक्टूबर 2021 के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 180 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करना था.

गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था. एनसीबी ने तीन अक्टूबर को आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

VIDEO:स्टॉल नहीं लगा सकता, इसलिए साइकिल पर मोमो बेचता है यह शख्स


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com