विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2011

कश्मीर में एनसी नेता की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में होनेवाले पंचायत चुनावों से पहले अज्ञात बंदूकधारियों ने बुधवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में की गई। गोलीबारी में नेता की पत्नी भी घायल हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि त्राल इलाके में नेशनल कांफ्रेंस के स्थानीय नेता गुलाम मुहिउद्दीन के घर में ये बंदूकधारी जबरदस्ती घुस गए और अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस गोलीबारी में 53 वर्षीय मुहिउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी हसीना घायल हो गईं। हसीना को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि राज्य में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद यह राजनीतिक हत्या का यह पहला मामला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेश्नल कांफ्रेंस, नेता, हत्या, NC, Leader, Murdered