विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

नौसैनिक अहम सामरिक ठिकानों को कोरोना वायरस से दूर रखने का प्रयास करें : नौसेना प्रमुख

कहा- COVID-19 को लेकर हालात पर नजर रखने के लिए हेल्पलाइन बनाई, प्रशासन की मदद के लिए युद्धपोत और विमान तैयार

नौसैनिक अहम सामरिक ठिकानों को कोरोना वायरस से दूर रखने का प्रयास करें : नौसेना प्रमुख
नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मबीर सिंह ने अपने नौसैनिकों से कहा कि युद्धपोत और पनडुब्बी जैसे अहम सामरिक ठिकानों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से दूर रखने का प्रयास होना चाहिए. साथ ही इस मुसीबत की घड़ी में न केवल देशों के लोगों को बल्कि हिंद महासागर के देशों को अगर मदद की जरूरत हो तो इसके लिए भी तैयार रहना चाहिए. 

नौसेना प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से खतरा गंभीर और अभूतपूर्व है. राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य और जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रक्रिया को रोक दिया गया है. मुझे इस बात की संतुष्टि है कि हमारे लोग ऐसे हालात में समर्पण और साहस का परिचय देते हुए आगे आए हैं. कोविड-19 को लेकर हेल्पलाइन बनाई गई है जिसके जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है. मेडिकल सप्लाई में कहीं कोई दिक्कत न हो इसके भी इंतजाम कर लिए गए हैं. प्रशासन की मदद के लिये युद्धपोत और विमान तैयार हैं, जैसे मेडिकल सप्लाई और सैंपल को टेस्टिंग के लिए ले जाना या स्वास्थ्य कर्मियों को कहीं लेकर जाना. 

उन्होंने कहा कि हम अपने रिटायर वेटरन के संपर्क में हैं ताकि उन्हें कोई जरूरत हो तो उन्हें मदद पहुंचाई जा सके. एडमिरल ने यह भी कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना है कि हमें ऑपरेशनल युद्धपोत और पनडुब्बी वायरस मुक्त हो. मुझे पता है कि इन जगहों पर आपस में दूरी बनाए रखना मुश्किल है पर भरोसा है कि आप इसको लेकर जरूरी एहतियात बरतेंगे. हमें अपने आपको किसी भी चुनौती से भरे हालात के लिए तैयार रखना होगा. कोरोना से हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे औ उसे हराएंगे भी.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज फिर दिल्ली में 'जनता की अदालत', अरविंद केजरीवाल करेंगे सभा को संबोधित
नौसैनिक अहम सामरिक ठिकानों को कोरोना वायरस से दूर रखने का प्रयास करें : नौसेना प्रमुख
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के बाद क्या फिर सक्रिय होगा गुपकार गठबंधन, क्या है संभावना
Next Article
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के बाद क्या फिर सक्रिय होगा गुपकार गठबंधन, क्या है संभावना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com