मानसून से निपटने के लिए नौसेना की तैयारियां
मुंबई:
मुंबई में मानसून अभी आने को है लेकिन नौसेना अभी से तैयार हो गई है। भारतीय नौसेना ने समंदर और जमीन दोनों ही जगह पर किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए कमर कस ली है। नौसेना के पश्चिमी कमान के प्रवक्ता राहुल सिन्हा ने बताया कि मुंबई और आसपास के इलाकों में ज्यादा बारिश होने या बाढ़ की स्थिति में तुरंत बचाव-कार्य शुरू किया जा सके, इसलिये नौसेना ने पहले से ही तैयारी कर ली है।
इसके लिए खास फ्लड रेस्क्यू टीम बनाई गईं हैं, जो तेज गति से चलने वाली रबर की नाव और गोताखोरों के साथ अलग अलग इलाकों में तैनात हो चुकी हैं। हेलीकॉप्टर और बड़े जहाज भी समंदर में तैनात किये गए हैं जो सूचना मिलते ही मदद के लिए रवाना हो जायेंगे।
इसके साथ ही पश्चिमी नौसेना मुख्यालय के तहत एक ज्वाइंट ऑपरेशन सेंटर बनाया गया है। यह मुंबई बीएमसी और राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेगा।
इसके लिए खास फ्लड रेस्क्यू टीम बनाई गईं हैं, जो तेज गति से चलने वाली रबर की नाव और गोताखोरों के साथ अलग अलग इलाकों में तैनात हो चुकी हैं। हेलीकॉप्टर और बड़े जहाज भी समंदर में तैनात किये गए हैं जो सूचना मिलते ही मदद के लिए रवाना हो जायेंगे।
इसके साथ ही पश्चिमी नौसेना मुख्यालय के तहत एक ज्वाइंट ऑपरेशन सेंटर बनाया गया है। यह मुंबई बीएमसी और राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेगा।