विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, बीजेपी में शायद आहत महसूस कर रहे थे सिद्धू

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा, बीजेपी में शायद आहत महसूस कर रहे थे सिद्धू
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (फाइल फोटो)
शिरडी: भाजपा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू हो सकता है भाजपा में किसी बात से आहत होने की वजह से कांग्रेस में गए हों. यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने कही. सिन्हा ने साईंबाबा का दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘सिद्धू बुरे व्यक्ति नहीं हैं. वह पहले भाजपा के साथ थे और अब कांग्रेस पार्टी में हैं. हो सकता है वह भाजपा में आहत महसूस कर रहे हों और कांग्रेस में शामिल हुए. हमें उनसे लगाव है. सिद्धू हमारे बने रहेंगे.’

सिद्धू हाल में भगवा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बीच, सिन्हा ने आरक्षण पर आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य के बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. सिन्हा के साथ उनकी पत्नी और सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी भी थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नोटबंदी देश के विकास के लिए शुभ है. उन्होंने कहा कि देश का विकास सही दिशा में है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, नवजोत सिंह सिद्धू, बीजेपी, नोटबंदी, Shatrughan Sinha, Navjot Singh Siddhu, BJP, Demonetisation