
नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत जारी है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर बातचीत जारी
नवजोत कौर ने कहा वह और उनके पति में से कोई भी चुनाव लड़ सकता है
कौर ने कहा चुनाव कोई भी लड़े, बस भूमिका साफ होनी चाहिए
तारीख देखकर पार्टी में शामिल होंगे
फिलहाल उनके पति नवजोत सिंह के पार्टी में शामिल होने को लेकर बातचीत जारी है. एक तरफ नवजोत कौर ने साफ भूमिका की बात कही है, वीहं यह भी कहा है कि कांग्रेस में उनके शामिल होने के पीछे कोई शर्त नहीं है. नवजोत कौर कहती हैं 'हां हम ज्योतिष में यकीन रखते हैं इसलिए वह (सिद्धू) तारीख देखकर ही पार्टी में शामिल होंगे. सितारों का असर तो पड़ता है.' नवजोत ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और उनके पति दो जिस्म एक जान है.
गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को चुनाव होने हैं. कांग्रेस इस वक्त कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताते हुए जोर शोर से अभियान कर रही है. वहीं बादल और आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल भी चुनावी प्रचार में जुटे हैं. शुक्रवार को नवजोत कौर ने कहा कि पंजाब के लिए वह या उनके पति में से कोई भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धू ने अमृतसर की संसदीय सीट जिसे कैप्टन सिंह ने खाली किया, उसके अलावा अपनी पत्नी और कुछ और साथियों के लिए 4-5 विधानसभा सीटों की मांग भी की है. नवजोत कौर ने कहा कि 'हम पंजाब में साफ भूमिका चाहते हैं, हम अमरिंदर सिंह के साथ वैसे संबंध नहीं चाहते जैसे अकालियों के साथ थे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नवजोत सिंह सिद्धू, नवजोत कौर सिद्धू, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल, Navjot Singh Siddhu, Navjot Kaur Siddhu, Punjab Assembly Election 2017, Captain Amrinder Singh